
स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई को तैयार रहें अधिकारी, कहा- गली का करूंगी निरीक्षण
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में लखनऊ की रैंकिंग गिरी तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। रैंकिंग में सुधार के लिए साफ-सफाई में सुधार कराएं। अपर नगर आयुक्त और जोनल अधिकारी प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे तक अपने जोन में निरीक्षण करें। कहीं भी खुले में कूड़ा नहीं दिखना चाहिए, मैं खुद नगर आयुक्त के साथ एक-एक गली का निरीक्षण करूंगी। कहीं कोई कमी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये चेतावनी बुधवार को बुधवार को नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हॉल में महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को दी। महापौर स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर की रैंकिंग में सुधार को लेकर बैठक ले रहीं थीं। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, समस्त अपर नगर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, चीफ इंजीनियर, जेडएसओ, एसएफआई और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बाजारों में दो बार होगी सफाई
महापौर ने पूरे शहर के सभी बाजारों की सफाई दिन में दो बार करने के जेडएसओ और एसएफआई को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में 30 से अधिक बाजार हैं। इनमें दिन में दो बार झाड़ू लगेगी। एक बार दिन में और एक बार रात में सफाई कराई जाएगी। महापौर ने जीएस जलकल से कहा कि सीवर ओवरफ्लो न हों। चोक नालियों को तुरंत साफ कराया जाए।
30 मार्च तक तैयार किए जाएं पड़ाव घर
महापौर ने कहा कि 30 मार्च तक शहर के सभी वार्डों में पड़ाव घर (ट्रांसफर स्टेशन), एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर बनकर तैयार हो जाएं। टेंडर दिसंबर में हो चुका है। संस्था को वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बिना वर्दी कोई सफाईकर्मी काम करता मिला तो संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।