वसुंधरा के पिक्चर से बाहर होते ही कैसे PM बनाम CM हुआ मुकाबला
राजस्थान में अब यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी। पीएम ने साफ कह दिया है कि, कमल का निशान ही पार्टी का चेहरा होगा। पीएम के इस बयान के बाद से प्रदेश की चुनावी पिक्चर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बाहर हो गई है। अब चुनाव में असली मुकाबला पीएम नरेंद्र मोदी बनाम सीएम अशोक गहलोत होने जा रहा है।
प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगने से पहले ही पीएम मोदी अब तक 150 सीटों के 3.80 करोड़ वोटर्स तक पहुंचे चुके है। यानी इस चुनाव में मोदी का चेहरा ही सबसे बड़ा सिंबल होगा। अब पीएम मोदी को मात देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी तीन हजार किमी के सफर पर निकल गए है। क्योंकि प्रदेश के चुनावी अभियान कांग्रेस हाईकमान की अब तक भूमिका नगण्य हैं।
राहुल गांधी ने सालभर में महज तीन रैलियां की है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी दो से तीन दौरे कर चुके है। कांग्रेस बार बार कहते हुए नजर आ रही है कि राजस्थान में सरकार के कामकाज और जन कल्याणकारी योजनाओं पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। यानी गहलोत पूरी तरह से फ्री हैंड है।
गहलोत का अगले नौ दिन का प्लान
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत नौ दिनों के भीतर बीस जिलों की जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान वे करीब 3 हजार किमी का सफर कर कर 100 सीट कवर करेंगे। इस दौरान वे जनता के सामने हर योजनाओं को ज्यादा के सामने रखेंगे। जबकि भाजपा के द्वारा उठाए जा रहे सवाल का जवाब भी सीएम देते हुए नजर आएंगे। इससे पहले सीएम ग्रामीण ओलिंपिक कार्यक्रम के जरिए 15 जिलों का दौरा कर चुके है।
इस दौरान उन्होंने 50 से 60 सीट कवर की है। जबकि प्रशासन शहरों-गांवों के संग शिविर में जाकर लोगों और संस्थाओं से मिल रहे है। सीएम 20 जिलों में महंगाई राहत कैंप के शिविर में पहुंचे। कई जिलों में युवाओं से मुलाकात की। उनके लिए रोजगार शिविर भी लगाए। इसके अलावा ग्रामीण-शहरी ओलंपिक में 18 जिलों में 60 सीटों से जुड़े खिलाड़ियों से बात की।
पीएम मोदी ने हर सभा के जरिए 23 से 58 सीटों को साधा
पीएम मोदी पिछले एक साल से राजस्थान पर फोकस किए हुए हैं। हर माह में पीएम एक से दो रैली राजस्थान के जिलों में करते हुए दिखाई दे रहे है। सीएम फेस नहीं घोषित करके पार्टी गहलोत के सामने मोदी को आगे कर रही है। जबकि चुनाव की पूरी कमान केंद्रीय टीम ने संभाल रखी है। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह भी भाजपा नेताओं को बोल चुके है कि सीएम गहलोत का काउंटर करते रहे। भाजपा को जीत पक्की मिलेगी।
पीएम मोदी अब तक 150 सीटों के 3.80 करोड़ वोटर्स तक पहुंच चुके है। पीएम ने 12 फरवरी को दौसा, मई में नाथद्वारा और 2 अक्टूबर को सांवलियाजी का दौरा किया। इस क्षेत्र में 58 सीट आते है। पीएम मोदी सभा के जरिए 1.25 करोड़ वोटर तक पहुंचे। इसके अलावा 28 जनवरी को आसींद, सितंबर 22 को आबूरोड और 1 नवंबर को मानगढ़ धाम में रैली कर चुके है। इस क्षेत्र की 43 सीटों पर इसका असर दिखाई दे सकता है।
इसके जरिए पीएम 1.05 करोड़ वोटर तक पहुचे। पीएम ने 31 मई को पुष्कर, अजमेर और 8 जुलाई को बीकानेर क्षेत्र की 23 सीट के 73 लाख वोटर तक पहुंच चुके है। जबकि 27 जुलाई को सीकर में, 25 सितंबर को जयपुर रैली हुई। इसका प्रभाव 26 सीटों पर प्रभाव दिखाई देगा। इसके जरिए पीएम 77 लाख वोटर तक पहुंचे।आगामी 5 अक्टूबर को पीएम मोदी का जोधपुर कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके अलावा भी कई मैराथन सभाएं पार्टी ने प्रस्तावित की है।



