
वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक शतक, समस्तीपुर के लाल के घर मना जश्न
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में वैभव सूर्यवंशी के इतिहास रचने पर जश्न का माहौल है। आईपीएल 2025 में कल रात खेले गए मैच में बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी द्वारा सिर्फ 35 गेंदों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाने पर समस्तीपुर में लोगों ने पटाखा छोड़कर खुशी का इजहार किया।
बता दें कि जयपुर मे कल रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार पारी खेलते हुए मात्र 35 गेंदों में शतक बनाकर विश्व मे दूसरा और भारत में पहला खिलाड़ी बनने का इतिहास रचा। इधर वैभव द्वारा शतक लगाने की खबर मिलते ही समस्तीपुर में क्रिकेट खेलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों ने पटाखा छोड़कर जश्न मनाया।
समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक एवं वैभव के बचपन के कोच ब्रजेश झा और स्थानीय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए वैभव को बधाई दी और कहा कि 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाकर वैभव ने बिहार का नाम विश्व स्तर रौशन किया है।