
Gurugram के स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र का क़त्ल
Gurugram (गुड़गांव) के सोहना इलाके में रयान इंटरनेशनल स्कूल के परिसर से दूसरी कक्षा के एक छात्र का शव बरामद किया।
जिसके शरीर पर चाकुओं के वार के निशान थे।
पुलिस ने बताया कि कुछ छात्रों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल इमारत के एक शौचालय में खून से लथपथ पद्युम्न ठाकुर (सात) का शव देखा।
Gurugram (गुड़गांव) पुलिस के जन संपर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘छात्रों ने शिक्षकों को सूचना दी।
स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
वे उसे लेकर आर्टेमिस अस्पताल गए।
अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ सहित पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है।
उसने घटनास्थल से खून और फिंगर प्रिंट का नमूना लिया है। घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया गया है।
Body of class 2 student found inside toilet at Gurugram school
घटना स्थल से खून के धब्बे भी मिले हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हम हत्या, रंजिश और अन्य सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रहे हैं.
पुलिस की टीम स्कूल परिसर में लगे 30 से अधिक कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।’’
उन्होंने बताया कि भोंडसी इलाके के रहने वाले ठाकुर के सहपाठियों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
बताया गया है कि पद्युम्न के पिता जब सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ कर घर लौटे।
एक घंटे के भीतर उनके पास स्कूल से फोन आया कि उनके बच्चे की तबियत खराब है।
स्कूल की ओर से बच्चे को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया गया।