
गुजराती लोग बिहारियों को हलके में न लें… बिहार बंद पर भड़के लालू यादव, कहा- ‘ भाजपा कार्यकर्ता लांघ रहे मर्यादा’
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बिहार बंद के दौरान ‘अशोभनीय आचरण’ का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर हाल ही में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सारी सीमायें लांघ दीं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तीखा बयान जारी करते हुये पूछा है कि, क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को गाली देने का आदेश दिया है? उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर महिला शिक्षकों, यात्रियों, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग नागरिकों और यहां तक कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
राजद प्रमुख ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि, गुजराती लोग बिहारियों को हलके में न लें। यह बिहार है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थकों का यह व्यवहार न केवल लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है, बल्कि मानवीय गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। बिहार बंद सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था, जिसे भाजपा और राजग ने प्रधानमंत्री मोदी की मां पर की गई टिप्पणी को ‘अपमान’ बताते हुये बुलाया था।
इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला। विपक्षी दलों ने जहां इसे जनता का प्रबल समर्थन बताया, वहीं भाजपा ने इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार देते हुये कहा कि इसका उद्देश्य असल मुद्दों से ध्यान भटकाना है। पटना सहित अन्य प्रमुख शहरों में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।