
खेल-खिलाड़ी
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित – राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने एशियन गेम्स में भारत के अब तक के सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से समस्त देशवासी गौरवान्वित हैं। एशियन गेम्स 2023 में देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से इतिहास रचते हुए अब तक के सर्वाधिक 107 पदक अर्जित किए हैं।
भारतीय एथलीटों ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए ; इसके साथ मेडल टैली में भारत चौथे स्थान पर पहुँच गया और भारत सर्वाधिक १०० से अधिक पदक हासिल करने वाले प्रथम चार देशों में शामिल हो गया है।
राज्यपाल ने एशियन गेम्स 2023 में पदक हासिल करने वाली महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की विशेष सराहना करते हुए उन्हें देश की महिलाओं के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।