
सोना हुआ और महंगा, चांदी की कीमत में भारी उछाल, जानें लखनऊ में आज का रेट
सोने-चांदी की कीमतों की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल यह है कि सोना नए रिकार्ड बनाते हुए 89,100 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। अब तक का सबसे ज्यादा भाव है। वहीं चांदी की चमक रही है। प्रति किलो चांदी ने 1 लाख रुपये के आंकड़े को छू लिया है।
मात्र 18 दिन में सोने की प्रति दस ग्राम कीमतों में 6,800 रुपये का उछाल आया है वहीं चांदी के भाव में 7,000 रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है। इन दरों में जीएसटी शामिल है। ऊंचाइयां छूती इन दोनों धातुओं को देख कारोबारी चिंतित हैं कि कहीं कीमतें देख बाजार से ग्राहक न उड़ जाएं।
दोनों धातुएं नित नए रिकार्ड बना रही हैं। 18 दिनों में कीमतों में जो वृद्धि दर्ज की गई है वह काफी बड़ी है। ज्यादा दिन नहीं है जब सोना 90 हजार प्रति दस ग्राम के पार होगा। ट्रंप सरकार के कड़े निर्णयों का असर बाजार पर है।