
नई ऊंचाई पर पहुंचे सोना और चांदी….सराफा बाज़ार में अफरा-तफरी, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
कानपुर l सोने और चांदी के निरंतर बढ़ते दामों के कारण सराफा बाज़ार में उथल-पुथल मची रही l शुक्रवार को कानपुर सराफा बाज़ार में सोना 1,12,800 रुपए का 10 ग्राम तो चांदी 1,31,500 रुपए किलो के नए शिखर पर पहुंच गई l बीते 20 अगस्त को सोना 1,01,350 और चांदी 1,14,600 रुपए थी l इसके बाद बढ़त लगातार बनी है l
यानि 23 दिन में चांदी लगभग 17 हज़ार रुपए तो सोने में लगभग 11 हज़ार रुपए की बढ़ोतरी हुईl अनुमान है दीवाली तक चांदी 1, 40,000 और सोना 1,15,000 तक पहुंच सकता है l आठ महीने में सोने की कीमत में 34,200 और चांदी के दाम में 43,900 रुपए की बढ़ोतरी हुई l जाहिर है निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ l
उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र ने बताया कि ज़बरदस्त औद्योगिक मांग के कारण चांदी के भाव बढ़े हैं l टैरिफ़ की अनिश्चितता, बढ़ती वैश्विक मांग और सुरक्षित निवेश के कारण सोना भाव की ऊंचाई की नित नई कहानी बना रहा है l आभूषण कारोबारी दक्षिण कानपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत गुप्ता का कहना है कि आभूषण की बिक्री में ज़बरदस्त गिरावट है l