
ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में मुफ्त इलाज और 24 घंटे जांच की शुरुआत, खर्च के आकलन के लिए बनी पांच सदस्यीय कमेटी
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को शुरुआती 24 घंटे मुफ्त इलाज के साथ जांच की सुविधा भी जल्द मिलने लगेगी। इसमें रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी की जांचें भी होंगी। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। ये कमेटी मरीजों की संख्या और जांच पर आने वाले खर्च का आंकलन करेगी। इसके बाद मुफ्त जांच पर फैसला होगा।
ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में प्रतिदिन प्रदेश भर से 400 से अधिक मरीज लाए जाते हैं। ट्रॉमा में भर्ती मरीजों को शुरुआत के 24 घंटे मुफ्त इलाज का नियम है। इलाज मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन जांच के लिए शुल्क चुकाना पड़ता है। अब जांच भी की जाएगी। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की मुफ्त जांच की कवायद शुरू कर दी है।



