विविध
Fine Arts के छात्र चित्रों के जरिए पहुंचे गांव
Fine Arts (ललित कला) के छात्र-छात्राओं का हुनर गांव की कच्ची पक्की दीवारों पर जब रंग बिरंगे चित्रों के माध्यम से उतरा तो स्वच्छता,मतदान और सामाजिक चेतना से जुडे तमाम मुददों पर गांव वालों की जिज्ञासाएं शांत हुईं।
लखनऊ के काकोरी का दसदोई गांव। कार्यक्रम: ‘राष्ट्ररंग’ और फाइन आर्टस के छात्र-छात्राओं की चित्रकारी। चित्रकारी भी गांव की कच्ची पक्की दीवारों पर ऐसी कि एक बार नजर ठहर जाए तो हटे नहीं।
Fine Arts (ललित कला) के विद्यार्थियों ने करीब 50 दीवारों पर पेंटिंग के जरिए सामाजिक,राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विषयों को उकेरा। उनके इस प्रयास को गांव की जनता ने भरपूर सराहा।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कला मंच ने किया,जिसके संयोजक सौरभ उनियाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए रचनात्मक तौर तरीकों का इस्तेमाल कर जन जागरूकता का लक्ष्य है।
राष्ट्ररंग में शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सहित विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। बालिकाओं को शिक्षित करना ओर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना जैसे विषयों को कला के विद्यार्थियों ने प्रमुख रूप से विषय बनाया है।
कार्यक्रम में हिस्सा ले रहीं डा0 शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के फाइन आर्टस विभाग की छात्रा शिवि असवाल ने बताया कि उनका विश्वविद्यालय गांव में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार करा रहा है। और इस रचनात्मक तरीके? को लेकर गांव वालों में खासा उत्साह है ।
शिवि ने बातचीत में कहा,’गांव वालों की प्रतिक्रिया अच्छी है। हमारे साथ गांव के छोटे छोटे बच्चे भी काम कर रहे हैं। पूरे दिन हमारे साथ लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कम से कम 150 छात्र छात्राएं इस अनूठी पहल के गवाह बने हैं। फाइन आर्टस विभाग की बात करें तो स्क्ल्पचर, एप्लाइड और पेंटिंग विधाओं के छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में शिवि ने बताया कि गांव की कच्ची पक्की दीवारों पर हम एक्रिलिक कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताकि जो भी चित्रण किया जा रहा है, वह प्रभावशाली और आसानी से समझने लायक हो।
अशोक कुमार
मोबाइल:9532967147
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।