
भिंडी की खेती से किसान की बदल गई किस्मत, कमाई में बड़े- बड़े अधिकारियों को दे रहा मात
मानसून की दस्तक के साथ ही देश में महंगाई बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है. खाने- पीने की हर चीज महंगी हो गई है. खास कर हरी सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है. टमाटर, भिंडी, लौकी, खीरा, शिमला मिर्च और करेला सहित लगभग सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. लेकिन इस महंगाई में कई किसानों की लोटरी लग गई है. टमाटर और हरी सब्जियां बेच कर कई किसान करोड़पति व लखपति बन गए हैं. इन्हीं किसानों में से एक हैं, बिहार के रहने वाले किसान रामविलास साह, जो भिंडी बेचकर मालामाल हो गए हैं.
ऐसे रामविलास साह बेगूसराय जिले के बिक्रमपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कमाई के मामले में सरकारी अधिकारियों को भी पीछे छोड़ दिया है. रामविलास भिंडी की खेती से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. महीने में वे एक लाख रुपये से अधिक की भिंडी बेचते हैं. उनके द्वारा उपजाई गई भिंडी हाथों हाथ बिक जाती है. उनका कहना है कि व्यापारी खेत में ही आकर उनसे भिंडी खरीद लेते हैं. इस महंगाई में उन्होंने भिंडी बेचकर मोटी कमाई की है.
भिंडी उगाकर महज 6 महीने में ही 10 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं
रामविलास साह पहले राजस्थान में मजदूरी का काम करते थे. करीब आज से 10 साल पहले वे छठ पूजा पर गांव आए थे. तभी उन्होंने अपने पड़ोसियों को भिंडी की खेती करते हुए देखा, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी. ऐसे में रामविलास ने भी खेती करने का प्लान बनाया. शुरूआत में उन्होंने एक कट्ठे में भिंडी की खेती शुरू की, जिससे उन्हें अच्छी कमाई हुई. अभी वे एक एकड़ में भिंड़ी की फसल लगाए हुए हैं. उनका कहना है कि वे एक एकड़ में भिंडी उगाकर महज 6 महीने में ही 10 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.
भिंडी की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं
किसान रामविलास साह ने बताया कि एक कट्ठे में भिंडी की खेती करने पर 3 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि हर महीने 30 हजार रुपये की कमाई होती है. इस तरह वे एक एकड़ की खेती से हर महीने 5 से 6 लाख रुपये कमा लेते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे सीजन में वे भिंडी बेचकर 10 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने अपने खेत में 6 महिलाओं को रोजगार भी दे रखा है. ये महिलाएं खेत में एक दिन बीच कर भिंडी तोड़ती हैं. अब वे दूसरे किसानों को भी भिंडी की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।