
झूठी सूचना से बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप, प्रमुख सचिव को भी मौके पर करना पड़ा दौरा
बिना स्वेटर के ठंड में ठिठुरते हुए बच्चे सरकारी विद्यालय पहुंच रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। ये वीडियो राजधानी के जियामऊ उच्च प्राथमिक का था।
इस वीडियो का शासन की ओर से भी संज्ञान लिया गया तो शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए खुद प्रमुख सचिव बेसिक डॉ एमके सनमुगा सुंदरम पहुंच गये। निरीक्षण में पाया कि सभी बच्चे स्वेटर पहने हुए हैं। इसके अलावा विद्यालय में परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन का भी परखा तो उसकी भी गुणवत्ता बेहतर पाई गई।
पुराने वीडियो को किया गया वायरल
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल किया गया था। इस वीडियों में दावा किया गया था कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन अभी तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिला है वह ठंड से ठिठुर रहे हैं।
इसका वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए मौके पर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया सभी बच्चे स्वेटर पहने हुए हैं। बच्चों से जब प्रमुख सचिव ने बात की तो पता चला कि स्वेटर का बजट उनके अभिभावको के खाते में पिछले माह ही आ चुका था और स्वेटर भी खरीद लिया गया है।
बच्चों के साथ भोजन करने लगे प्रमुख सचिव
इस दौरान प्रमुख सचिव ने बच्चों से भी बात की और उनको विद्यालय से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछा तो बच्चों सुविधाओं को बेहतर बताया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन का भी स्वाद चखा। शिक्षकों की उपस्थित रजिस्ट्रर चेक किया। जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।



