
हाईकोर्ट जज के नाम से फर्जी आईडी बना एलडीए को भेजा मेल, कार गैराज हटाने की कही बात… रिपोर्ट दर्ज
हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम से जालसाज ने फर्जी मेल आईडी बनायी। उसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण को एक ई-मेल भेजकर प्लॉट पर चल रहे कार गैराज को हटाने की शिकायत की गयी।
पत्र मिलने के बाद एलडीए अवर अभियंता ने छानबीन की तो पता चला कि न्यायाधीश कार्यालय से कोई भी शिकायती मेल नहीं भेजा गया है। मामले में गोमतीनगर पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मेल कहां से आया था, उसका आईपी एड्रेस साइबर सेल की मदद से ट्रेस किया जा रहा है।
अवर अभियंता सतेंद्र कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर को हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम से एक मेल पहुंचा। मेल में दिए गए शिकायती पत्र में विकल्प खंड-4/28 स्थित भूखंड पर कार गैराज के संचालन के संबंध में थी। शिकायत के क्रम में अवर अभियंता ने न्यायाधीश के प्रोटोकॉल अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह को कॉल कर बात की तो पता चला कि वहां से कोई मेल नहीं किया गया है।
जिसके बाद मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। आदेश पर सतेंद्र कुमार ने गोमतीनगर थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज करायी है।



