
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बदलावों पर गदगद हैं फागू चौहान
उत्तर प्रदेश विधानसभा के रिकॉर्ड छह बार सदस्य ( मऊ, घोसी) रह चुके मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान उप्र विधान भवन में हुए व्यापक बदलावों को जानकर गदगद हैं। उन्होने यूपी आकर उस विधानसभा के बदले स्वरूप को देखने की इच्छा भी जताई है, जहां उन्होंने बतौर सदस्य कई दशक गुजारे हैं।
वे न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से प्रभावित हैं बल्कि उप्र की कानून व्यवस्था में सुधार के साथ ही हो रहे विकास कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट भी हैं।
फिलवक्त, अपने राज्य मेघालय को लेकर हुईं एक चर्चा में उन्होंने कहा कि मेघालय में अपराध का ग्राफ काफी कम है। इसके साथ ही यहां युवाओं के विकास के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में और सुधार लाने के लिए जल्द ही यहां के सरकारी विश्वविद्यालय को और उच्चीकृत किया जाएगा जिसकी कार्रवाई भी तेजी के साथ शुरू हो गई है।
उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ की हकीकत जानने के लिए उत्तर प्रदेश से मेघालय आए पत्रकारों के दल ने यहां के राज्यपाल फागू चौहान से औपचारिक भेंट की। पत्रकारों ने राज्यपाल से मेघालय की कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की जिसका उन्होंने बेबाकी के साथ जवाब दिया।
कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने बताया कि यहां की कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों की तुलना में काफी बेहतर है और यहां अपराध का ग्राफ भी काफी कम है। रात में भी महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और वह किसी भी समय खुले आम आ जा सकती हैं। साथ ही लूटपाट व हत्याओं की घटना का ग्राफ भी काफी कम है।