
EWS सर्टिफिकेट बनाएं और आगे बढ़ें
केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब लोगों के लिये अलग से *10℅ EWS कैटेगरी* में *आरक्षण* दिया है, जिसे *EWS (म्conomically ॅeaker ैection )* कैटेगरी कहा जाता है। जिसके लिये कायस्थ समाज के *ज्यादातर लोग पात्र हैं* और *EWS* के हकदार हैं। ये आरक्षण हमारे समाज के *आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन* को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है।
लेकिन अफसोस है कि *EWS के 10%आरक्षण* को लेकर कायस्थ समाज में जानकारी का बहुत ज्यादा *अभाव* है, इसलिये *EWS को लेकर *जागरूकता और प्रचार* करना जरुरी है और ये हम सब की जिम्मेदारी है !!!
*पात्रता*
हम कायस्थ भाई सामान्य वर्ग से हैं (जनरल कैटेगरी से हैं) और जिनकी सालाना आय यानी *वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है,* वह इस आरक्षण के लिये पात्र हैं!!!
*शैक्षणिक क्षेत्र में फायदा:-*
सभी शिक्षण संस्थओं में, सभी कोर्सेस के लिये *10% सीट्स EWS* कॅटेगरी के लिये आरक्षित है और *फीस मे भी सहूलियत मिलती हैं।*
– 11th, 12th
– Diploma, Graduation, Post-Graduation
– BA, BSC, B.COM
– D.म्d, B.Ed
– Medical, pharmacy, nursing
– Engineering, Polytechnic,
– LLB
– ITI
etc…
*शासकीय नौकरियों में फायदा*
गवर्नमेंट की हर नौकरी में *10% नौकरियां EWS कॅटेगरी* के लिये आरक्षित हैं।
— क्लास 4 से लेकर क्लास 1 गजेटेड
* (सिपाही से लेकर कलेक्टर)* तक की सभी नौकरियों में EWS आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
* 10% EWS आरक्षण* का लाभ लेने के लिये आपके पास
* EWS सर्टिफिकेट होना जरुरी है!!*
महाराष्ट्र / मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ / झारखण्ड/ बिहार/ उ0प्र0 मे EWS सर्टिफिकेट कैसे हासिल करें??
*EWS सर्टिफिकेट तहसीलदार* के ऑफिस से मिलता है, आपको अपने तहसील के *सेतु सुविधा केन्द्र च्वाइस सेन्टर या ई-सेवा केंद्र* से आवेदन करना पड़ेगा।
*आवश्यक दस्तावेज*
– *पालक/अभिभावक का वार्षिक उत्पन्न/ आय प्रमाणपत्र*
– *लाभार्थी का आधार कार्ड*
– *टी0सी0*/जन्म प्रमाणपत्र
*_नोट- EWS के 10% के लिहाज से लोगों को बतायें, और EWS certificate बनाने मे लोगों की मदद करें।*
*अवश्य पढे़ं और सभी कायस्थ भाई तक शेयर करें। महाराष्ट्र में 43, ITI मे 4300 जगह और 15 सरकारी पाॕलिटेक्निक में 1800 जगह, स्पेशल मायनाॕरिटी आरक्षित सेकंड शिफ्ट शुरु हो रही हैै।
*आप अपने प्रदेश में भी मांग कर सेकेंड शिफ्ट चालु या शुरू करवा सकते हैं!
अपने समाज के बच्चों को कौशल विकास केन्द्र खोलकर टेक्नोलॅजी में निपुण करें। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता / ड्राइवर/ शार्ट हैंड / सेनेटरी इंस्पेक्टर/ कुकिंग शेफ / लांड्री सुपरवाइजर/ आटोमोबाइल स्पेशलिस्ट/टेलरिंग कटर / सुरक्षा गार्ड/ प्लम्बर / इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलोजी / इलेक्ट्रीकल टेक्नोलोजी / ब्युटीशियन / नर्सिंग स्टाफ / लैब टेक्नीशियन / जैसे कोर्स जिनके रोजगार हमेशा जरूरत पड़ती है शुरू करें।
अपने सभी कायस्थ समाज की संस्था/ सामाजिक सेवा संस्थान / यंग संस्था / बहुद्देशीय संस्था को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र या मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराएं और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अपने मोहल्ले में महिला स्व-सहायता समूह की स्थापना करें। 7 महिलाओं के ग्रुप को रोज़गार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक में 50,000/प्रति ग्रुप लोन लेकर महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं स्वालमबी बनाएं।
*सेवा के कामों में जिम्मेदार बनें और ज्यादा-से-ज्यादा कायस्थ लोगों तक यह जानकारी पहुँचाए..*