
छठ पूजा को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, डीएम ने अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। यह सेंटर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाने का काम करेगा और आपदा या दुर्घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इस केंद्र में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, नगर पालिका, विद्युत, जल निगम, आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वह अपने-अपने विभागों की टीमों को पूर्ण रूप से तैयार रखें तथा छठ पर्व के दौरान किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान जनपद में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी। ऐसे में प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में तैनात टीम को सतर्क किया गया है ताकि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सके।
28 अक्टूबर को मनाए जाने वाले छठ पूजा महापर्व के दृष्टिगत छठ घाटों पर साफ-सफाई करायी जा रही है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतोंं के अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, जल की शुद्धता शीघ्र पूर्ण करने को कहा है। इसके साथ ही, विद्युत विभाग को घाटों एवं पहुँच मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा खराब लाइटों की मरम्मत का कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि छठ पूजा के अवसर पर स्वच्छता, संयम एवं सौहार्द बनाए रखें तथा प्रशासन को सहयोग दें ताकि यह पर्व शांति एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हो सके।



