
सावन पुत्रदा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो सकते हैं भगवान विष्णु
इस साल सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त 2023, रविवार को है। यह व्रत हर साल श्रावण माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति एवं संतान से जुड़ी किसी तरह की समस्याओं के निवारण के लिए रखा जाता है। इस व्रत को करने से धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है। यह एकादशी बहुत ही फलदायी होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ चीजों को करने की मनाही है। चलिए जानते हैं सावन पुत्रदा एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए…
न करें चावल का सेवन
सावन पुत्रदा एकादशी के पावन दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन चावल का सेवन करने से मनुष्य का जन्म रेंगने वाले जीव की योनि में होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन जो लोग व्रत नहीं रखते हैं, उन्हें भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।
गुस्सा न करें
एकादशी का पावन दिन भगवान विष्णु की आराधना के लिए समर्पित होता है, इस दिन सिर्फ भगवान का गुणगान करना चाहिए। एकादशी के दिन गुस्सा नहीं करना चाहिए। साथ ही किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए।
तुलसी के पौधे को हानि न पहुंचाएं
तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है। ऐसे में एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए। तुलसी के पत्ते, मंजरी आदि को न तोड़ें। इससे दोष लगता है और माता लक्ष्मी नाराज होती हैं।
न पहनें काले रंग के कपड़े
हिंदू धर्म में काले रंग को अशुभ माना जाता है। ऐसे में सावन पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें। इस दिन आप पीले रंग के कपड़े पहने तो शुभ रहेगा।