
Djokovic कर्फ्यू के बाद 14वीं बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट में अपनी 100वीं जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने अनुभव के दम पर शानदार खेल दिखाया और ह्यूबर्ट हुरकाज को चार सेट में हरा दिया।
इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
ऑल इंग्लैंड क्लब पर सात बार के चैंपियन और 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने हुरकाज को 7-6 (6), 7-6 (6), 5-7, 6-4 से हराकर 14वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बता दें कि नोवाक जोकोविच और ह्यूबर्ट हुरकाज के बीच मुकाबला रविवार नौ जुलाई को शुरू हुआ था मगर अधिक रात होने के कारण इस मुकाबले को विंबलडन कर्फ्यू के कारण बंद करना पड़ा था।
रात 10.30 बजे तक चले इस मुकाबले में दो सेट से जोकोविच आगे थे। इसके बाद सोमवार यानी 10 जुलाई को दोबारा ये मुकाबला खेला गया जिसमें हुरकाज अपनी मजबूत सर्विस की बदौलत तीसरा सेट जीतने में सफल रहे।
हालांकि उनकी ये जीत उनके काम नहीं आई और नौवाक ने चौथा सेट जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने विरोधी की सर्विस के दौरान गेम में कभी इतनी परेशानी महसूस नहीं की।
बता दें कि हुरकाज ने इस वर्ष में अपनी कोई सर्विस नहीं गंवाई है, वो 67 गेम खेल चुके है। वहीं इस बार उनकी सर्विस इस साल पहली बार नोवाक जोकोविच ने तोड़ी है। नोवाक ने मुकाबले में चौथे सेट में 4-3 की बढ़त बनाने के दौरान उनकी सर्विस तोड़ी।
जोकोविच ने अपने करियर में 56वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम दर्ज है।



