
आबकारी विभाग के दावों की खुली पोल, बंदी के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रही शराब
दुकान बंद है लेकिन शराब के शौकीनों को शराब मिल रहीं है बशर्ते कुछ दाम ज्यादा देना होगा। ग्राहक के आने पर दुकान के बाहर खड़ा व्यक्ति ग्राहक के रुपये लेकर देशी का पौवा उपलब्ध करा रहा है। आबकारी विभाग के लाख दावों के बावजूद भी राजधानी में बंदी के समय भी शराब की बिक्री लगातार जारी है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौन होकर बिक्री करवाने में मस्त है।
मामला थाना बख्शी तालाब क्षेत्र चंद्रिका देवी मोड़ पर खुली देशी शराब की दुकान का है। यहां समय से पहले अवैध रूप से ओवर रेट पर शराब की बिक्री हो रही है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि ठेके के बगल में स्थित खेतों में भी शराब छिपाकर बेची जा रही है।
इस बारे में जब आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अगर दुकानदार समय से पहले शराब की बिक्री कर रहा है तो उसको नोटिस दिया जायेगा और नियमानुसार कार्रवाई भी की जायेगी। शहर में कई जगह शराब की दुकानों में समय से पहले शराब की बिक्री की जा रही है। अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग इन शराब की दुकानों को लेकर क्या कार्रवाई करता है।