
खबरट्रिगर न्यूजविशेष
नई मेजेंटा लाइन पर Delhi Metro हुई डिेरेल
मेंटेनेंस विभाग के हेड को लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही Delhi Metro (DMRC) की ओर से दिये गये ऐसे बयान के जनक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Delhi Metro (DMRC) की यह कहानी गले नहीं उतरती। एक्टिवेट और डिसेबल अथवा डीएक्टिवेशन लगता है कम्प्यूटर की कोई कहानी है। अगर लापरवाही का आलम यही है तो इस मैट्रो संचालन का तो खुदा ही मालिक है। फिर कौन गारन्टी लेगा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उदघाटन किये जाते वक्त ऐसा हादसा नहीं होगा।
दिल्ली सरकार ने Delhi Metro (DMRC) से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि कालकाजी-बोटेनिकल गार्डेन ट्रैक पर ट्रायल रन के दौरान चालक रहित मेट्रो ट्रेन के हादसे का शिकार होने पर Delhi Metro (DMRC) से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।