
नई मेजेंटा लाइन पर Delhi Metro हुई डिेरेल
Delhi Metro (DMRC) ने बड़ी ही सफाई से इस हादसे को मानवीय भूल के गले मढ़ दिया। क्या Delhi Metro (DMRC) यह बतायेगा कि ट्रेन का मेंटेनेंस तब होता है जब ट्रेन मूवमेन्ट में हो।
क्योंकि कहा तो यह जा रहा है कि ट्रेन को धुलाई के लिए शेड में लाया जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। तो क्या धुलाई के लिए लाने से पूर्व ही उसके ब्रेक डिसेबल कर दिये गये। यदि हॉ तो यह गलत है। और डिसेबल नहीं किेये गये तो फिर ब्रेक लगने चाहिए थे।