
सपा-कांग्रेस गठबंधन में सीटों पर बनी सहमति, 11 पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, 7 रालोद के पास, 62 पर सपा उतारेगी प्रत्याशी
लखनऊ : इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य दालों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. बाकी बची हुई 62 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने सहयोगी दल के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव 62 सीटों में से एक-दो सीटें अपने अन्य सहयोगियों को भी दे सकते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल, आजाद समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से दिल्ली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच सीट शेयरिंग फार्मूले पर चर्चा हो रही थी. इसके बाद आज अंतिम रूप से सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की बात कही गई है. इसकी जानकारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करके दी है. सपा अध्यक्ष यादव ने कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौभाग्यपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है.
कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।
कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।
‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 27, 2024
उल्लेखनीय कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने कोटे से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को 7 सीटें दी थीं. हालांकि अभी गठबंधन की तरफ से कौन सी सीट, किस दल के पास जा रही है, इस पर जानकारी नहीं दी गई है. आने वाले कुछ दिनों में साझा प्रेस कांफ्रेंस करके कौन दल, किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इसकी जानकारी दी जाएगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी’.