
मुख्य सचिव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हाॅल में आयोजित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाॅटनी विभाग के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित बाॅटनी विभाग के पुराछात्र समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ने वनस्पति विज्ञान विषय के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में इसका बहुत महत्व है। अब वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में हर क्षेत्र में हमारी उपलब्ध्यिां होंगी।
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का यह सपना है कि जब हम 2047 में देश की आजादी का 100 वर्ष मनायेंगे, तब हमारा देश विकसित देश होगा। उन्होंने कहा कि जब देश विकसित देश होगा, तो व्यवस्थायें भी विकसित होगी।
उन्होंने कहा कि विकास की झलक आज देश में दिखाई भी पड़ रही है। उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि आज देश में जिस प्रकार से बदलाव हो रहा है और हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश से भी नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगो की संख्या में वृद्धि दिखाई देगी।
एक समय हमारे देश में ओलम्पिक गेम्स, एशियाई गेम्स व अन्य खेल प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने में हम निचले पायदान पर रहते थे, परंतु आज हम अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों में काफी तेजी से आगे बढ़े है।