
मुख्य सचिव ने उ0प्र0 सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले 11 कर्मियों को उनके सेवानैवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित आदेशों का किया वितरण
लखनऊ – मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने उ0प्र0 सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले 11 कर्मियों को उनके सेवानैवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित आदेशों का वितरण किया। इस अवसर पर स्वच्छ सचिवालय अभियान के अन्तर्गत शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले स्वच्छ अनुभाग के अनुभाग अधिकारियों तथा वाह्य परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले भवन के व्यवस्थाधिकारियों को चल वैजयंती (रनिंग शील्ड) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को बधाई एवं सुखद भविष्य की शुभकानाएं देते हुये कहा कि जिस तरह आप लोगों ने 30 से 35 वर्ष तक सचिवालय में सेवायें दी हैं, ठीक उसी प्रकार आगे भी देश और समाज के लिए सेवा देते रहिए। हमारे शरीर का मुख्य धर्म कर्म करना है, कर्म करने से हमारा शरीर चैतन्य अवस्था में रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिसका शुभारंभ होता है, उसका अंत भी होता है। अंत एक नई शुरुआत होती है। सेवानिवृत्त होने के उपरान्त अपनी शासकीय अनुभवों का इस्तेमाल समाज के उत्थान के लिये कर सकते हैं। अपने अनुभवों पर लेख लिख सकते हैं, जिससे लोग प्रेरित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार अपने कार्यालय को भी स्वच्छ रखना चाहिये। स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल करना चाहिये। स्वच्छ सचिवालय की जो परंपरा शुरू की गई, वह आगे भी कायम रहनी चाहिये। आसपास स्वच्छता रहने से व्यक्ति दीर्घ आयु होने के साथ स्वस्थ, सुखद और सक्षम होगी।
उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के ‘कचरा मुक्त भारत’ की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में आगामी 01 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेशवासी 01 घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता करें। हमारा यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी। अपने आप-पास के परिवेश में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए श्रमदान अवश्य करंे।
स्वच्छ सचिवालय अभियान के तृतीय चरण (माह नवम्बर, 2022 से माह मार्च, 2023 तक) स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा में 1000 में से 997 अंक प्राप्त फाइव स्टार ग्रेडिंग के साथ खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-1 (अधिष्ठान) तथा बाह्य परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा में 1000 में से 880 अंक प्राप्त कर फाइव स्टार ग्रेडिंग के साथ लोक भवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रथम स्थान प्राप्त अनुभाग की अनुभाग अधिकारी श्रीमती अंजना त्रिपाठी एवं लोक भवन के व्यवस्थापकगण श्री मोहित अग्रवाल एवं श्री रामजनम यादव को चल वैजयंती (रनिंग शील्ड) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अभियान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन अनुभाग-3, निर्वाचन अनुभाग, मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग-1, सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1, संसदीय कार्य अनुभाग-2, सामान्य प्रशासन अनुभाग, ग्राम्य विकास अनुभाग-10, राजनैतिक पेंशन अनुभाग-1 (अधिष्ठान), सूचना अनुभाग-1 फाइव स्टार ग्रेडिंग के साथ शीर्ष 10 स्थान पर हैं।
इसके अतिरिक्त वाह्य परिसर एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा में फाइव स्टार रेटिंग के साथ बापू भवन ने द्वितीय तथा अधिकारी भवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सचिवालय को स्वच्छ, सुन्दर और हरित बनाये जाने हेतु 60 दिन के लिए दीपावली से पूर्व 11 नवम्बर, 2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान सचिवालय में गतिमान है।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में 01 प्रधान निजी सचिव, 01 संयुक्त सचिव, 01 उप सचिव, 01 निजी सचिव, 01 निरीक्षक, 02 अनुभाग अधिकारी, 02 समीक्षा अधिकारी, 01 कम्प्यूटर सहायक एवं 01 अनुसेवक शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री के0रवीन्द्र नायक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।