
मुख्यमंत्री ने ‘पी0एम0 श्री’ योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के विकास कार्यों की समीक्षा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘पी0एम0 श्री’ योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के विकास कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के पाल्यों और निराश्रित बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए ‘अटल आवासीय विद्यालयों‘ की स्थापना के बाद प्रदेश के 57 जनपदों में सर्वसुविधायुक्त ‘मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों’ की स्थापना तथा सभी 75 जनपदों में एक-एक कम्पोजिट विद्यालय को मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन प्रारम्भ हो चुका है। अब हमें प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के लिए हर जनपद में एक सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालयों से आच्छादित जनपदों के अतिरिक्त शेष 57 जनपदों में एक-एक ‘मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय’ की स्थापना की तैयारी करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देर्शित किया कि मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का परिसर 5-10 एकड़ का हो। इसके लिए सम्बन्धित जनपदों में भूमि का चिन्हांकन यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए। प्रारम्भिक रूप में यहां हर कक्षा के लिए न्यूनतम 03 सेक्शन की व्यवस्था की जाए। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य, शिक्षक संवर्ग व अन्य स्टाफ के लिए आवासीय सुविधा प्रदान की जाए।