
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल की बैठक की अध्यक्षता की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज उनके सरकारी आवास पर आहूत मंत्रिमण्डल की बैठक में उप मुख्यमंत्रीद्वय, मंत्रियों, राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) तथा राज्य मंत्रियों को नवीन जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री ने स्वयं और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को 25-25 जनपदों की समीक्षा हेतु जिम्मेदारी भी सौंपी है। इसमें 04-04 माह के रोटेशन पर जनपदों का प्रभार परिवर्तित होता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों को आपसी समन्वय से और संगठन को साथ लेकर चलने का आग्रह किया है। उन्होंने सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को जनता तक ले जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ होना है। सभी प्रभारी मंत्रिगण अपने-अपने प्रभार के जनपद में इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छता का यह अभियान जन आन्दोलन बने, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के प्रभारी मंत्री के रूप में मंत्रिगण प्रत्येक माह में कम से कम एक बार 24 घण्टे के लिए अपने प्रभार के जनपद में प्रवास करेंगे।
शासन से सम्बन्धित मुद्दों को प्रभारी मंत्री कोर कमेटी से चर्चा करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रत्येक माह शासन के सम्बन्धित विभाग व मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।