
मुख्यमंत्री गोरखपुर में सांसद खेल एवं लोक कला महाकुम्भ 2023-24 के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जंगल कौड़िया, गोरखपुर स्थित महंत अवेद्यनाथ स्टेडियम में सांसद खेल एवं लोक कला महाकुम्भ 2023-24 के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स आदि खेल प्रतियोगिताओं के विजताओं को पुरस्कार वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानन्द जी की पावन जयन्ती है। देश के गौरव को वैश्विक मंच पर पहुंचाने वाले स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजक सांसद श्री रवि किशन शुक्ल, विजेता एवं भागीदार इस भव्य आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं। आज से 07 वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की खेल अवसंरचना की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।
आज इस क्षेत्र में स्टेडियम के साथ अखाड़ा एवं खेलकूद की अन्य विधाओं के लिए भी मंच उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों एवं कलाकारों के लिए खेल मंच के साथ यहां ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। इससे यहां खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो सकेगा। यह सभी कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से ही सम्भव हो पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा हमेशा स्वस्थ होती है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में खेलो इण्डिया कार्यक्रम, फिट इडिया मूवमेण्ट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से खेल गतिविधियों को बढ़ाया गया है। परिणामस्वरूप प्रत्येक गांव में आज स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।