
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 19 हेल्थ ए0टी0एम0 का लोकार्पण किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गोरखपुर में 19 हेल्थ ए0टी0एम0 का लोकार्पण किया। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंगीकृत 500 क्षय रोगियों को पोषण पोटली एवं 500 बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण किया। उन्होंने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने हेल्थ ए0टी0एम0 से अपनी स्वास्थ्य जांच की।
मुख्यमंत्री ने योगीराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज यहां 19 हेल्थ ए0टी0एम0 का लोकार्पण सम्पन्न हुआ है। यह हेल्थ ए0टी0एम0 विभिन्न प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित होकर 62 प्रकार की जांचों की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक परिर्वतन हुए हैं।
इस क्षेत्र को और सुदृढ़ करने की भी अनेक सम्भावनाएं हैं। इसके लिए तकनीक सबसे सरल और सशक्त माध्यम हो सकती है। तकनीक का सही इस्तेमाल कर शहरी क्षेत्रों सहित सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी लाभ लिया जा सकता है। देश व दुनिया में प्रख्यात चिकित्सकों को अस्पताल से जोड़कर मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमारे काम को आसान कर सकती है। कोरोना के समय प्रदेश में 36 जनपद ऐसे थे, जहां आई0सी0यू0 बेड नहीं थे। आई0सी0यू0 को संचालित करने के लिए आवश्यक मैन पावर भी नहीं थी। इस महामारी में बड़ी संख्या में आवश्यक मैनपावर को प्रशिक्षण देना भी चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा तकनीक का सहारा लिया गया।
इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बड़ा सहयोग मिला। राज्य सरकार ने टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया। टेलीकन्सलटेशन और वर्चुअल आई0सी0यू0 के माध्यम से लखनऊ में एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0, आर0एम0एल0 और अन्य चिकित्सा संस्थानों को जोड़कर डॉक्टरों और टेक्नीशियन्स को प्रशिक्षण दिया गया।
 
				


