
ऑटो और आईटी स्टॉक्स में खरीदारी ने शेयर बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों हरे निशान पर बंद
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार का ट्रेडिंग सेशन बेहद शानदार रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 227 अंक यानी 0.32 फीसदी उछाल के साथ 72,050 अंक पर बंद, निफ्टी 70 अंक यानी 0.32 फीसदी की उछाल के साथ 21,910 अंक के स्तर पर बंद हुआ।आज के कारोबार में एनर्जी, बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स के स्टॉक में तेजी रही।जबकि केवल फार्मा, हेल्थकेयर और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर M&M के शेयर 6.81 फीसदी के उछाल के साथ, POWERGRID में 4.57 फीसदी, BPCL में 4.38 फीसदी, NTPC में 3.92 फीसदी की ONGC में 2.83 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY के इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर AXISBANK में 2.01 फीसदी, APOLLOHOSP में 1.84 फीसदी, ITC में 1.65 फीसदी, BRITANNIA में 1.31 फीसदी और HINDUNILVR में 1.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
भारतीय रुपया में गिरावट
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसा कमजोर होकर 83.04 प्रति डॉलर के (अस्थायी) भाव पर रहा।