
BSP ने पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता धर्मवीर को दिखाया बाहर का रास्ता
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत तेजी से बदल रही है। यहां बसपा का जनाधार कम होता जा रहा है और नेता भी पार्टी छोड़ रहे हैं। ऐसे में दलित वोटों को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन को फायदा हो सकता है।
पश्चिमी यूपी में बसपा की पुरानी लीडरशिप पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। बसपा सुप्रीमों मायावती को लोकसभा चुनाव में जनाधार हासिल करने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर नए चेहरों की जरूरत होगी।
भाजपा और सपा दोनों ही पश्चिमी यूपी में अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।