फिल्म निर्माता मीरा नायर के पुत्र जोहरान ममदानी ने अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव की मतगणना में उन्हें 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिल गये हैं जिससे उनकी जीत पर मुहर लग गयी है। उनके अलावा हैदराबाद (तेलंगाना) की गजाला हाशमी भी वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर का चुनाव में जीत गयी हैं। इन चुनावों के परिणाम की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
ममदानी के परिवार की जड़ें गुजरात से हैं और उनकी मां मीरा नायर सिनेमा क्षेत्र का जाना पहचाना नाम हैं। श्री ममदानी को 10 लाख तो न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को साढ़े आठ लाख वोट मिल चुके हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को महज 1.45 लाख वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि ट्रम्प ने कहा था कि अगर ममदानी चुनाव जीतते हैं तो वह न्यूयॉर्क को मिलने वाली धनराशि में कटौती करेंगे। ममदानी पिछले 100 सालों में न्यूयॉर्क के सबसे युवा (34 वर्ष) और पहले भारतवंशी मेयर होंगे।
जोया अख्तर, हंसल मेहता ने दी बधाई
फिल्म निर्माता जोया अख्तर और हंसल मेहता ने बुधवार को फिल्म निर्देशक मीरा नायर को उनके बेटे जोहरान ममदानी के न्यूयॉर्क शहर का मेयर चुने जाने पर बधाई दी। भारतीय मूल के 34 वर्षीय जोहरान ममदानी को मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुना गया।
न्यूयॉर्क का मेयर बनने पर जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर
प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है।
अख्तर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर ममदानी को जीत की बधाई दी। तो वही हंसल ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘दूर न्यूयॉर्क शहर से, अंधेरे में उम्मीद की किरण। जोहरान ममदानी और मीरा नायर को बधाई।’’
फिल्म जगत से सोनम कपूर, अली फजल और तिलोत्तमा शोम ने भी ममदानी के चुनाव के बारे में पोस्ट साझा किए और उन्हें जीत की बधाई दी। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘‘सलाम बॉम्बे’’, ‘‘मिसिसिपी मसाला’’, ‘‘मॉनसून वेडिंग’’ और ‘‘द नेमसेक’’ जैसी फिल्मों की निर्देशक नायर ने ममदानी के चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
भारतीय मूल की गजाला हाशमी ने जीता वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद
भारत में जन्मी एवं अमेरिकी राजनीतिज्ञ गजाला हाशमी वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनी गई हैं। वह राज्य के इस शीर्ष राजनीतिक पद पर निर्वाचित होने वाली पहली मुस्लिम और दक्षिण एशियाई अमेरिकी बन गई हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की हाशमी (61) को 1,465,634 वोट मिले, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन रीड को 1,232,242 वोट मिले।
सामुदायिक संगठन ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर हाशमी को बधाई दी। वहीं, एबिगेल स्पैनबर्गर ऐतिहासिक रूप से पहली बार वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं। डेमोक्रेटिक पार्टी की एबिगेल स्पैनबर्गर ने मंगलवार को वर्जीनिया के गवर्नर पद का चुनाव जीत लिया।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।