प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस अभियान के तहत लखनऊ में 17 सितंबर को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा मोर्चा द्वारा 175 यूनिट रक्तदान कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम काल्विन तालुकदार कॉलेज में आयोजित होगा।
महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लखनऊ महानगर प्रदेश में प्रत्येक अभियान में पहले स्थान पर रहने की पहल करता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में लखनऊ को अग्रणी बनाने के लिए युवा मोर्चा ने विशेष रणनीति तैयार की है। लखनऊ के प्रतिष्ठित एथलीट, खिलाड़ी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तथा युवाओं की बड़ी संख्या से संपर्क कर उन्हें इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। स्कूलों, कोचिंग संस्थानों, पार्कों, जिम एवं अन्य केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।