
भाजपा विधायक ने अपने बूथ पर बनवाए थे 400 फर्जी वोट, बोले अखिलेश- शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग ने नहीं की कार्रवाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करता है। हम चुनाव आयोग से शिकायत करते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है। भाजपा की छिबरामऊ से विधायक ने अपने बूथ पर चार सौ फर्जी वोट बनवाए थे। चुनाव आयोग को देखना चाहिए कि भाजपा के लोग अपने बूथों पर ज्यादा वोट क्यों बनवाते हैं।
सपा प्रमुख ने सोमवार को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा का कहना ज्यादा मानता है। यही वजह है कि जब से भाजपा की सरकार आयी तब से चुनाव में शिकायत पर उप्र. में कोई अधिकारी नहीं हटाया गया है। सपा की सरकार के समय चुनाव के समय कई अधिकारी हटा दिए गये थे। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में तथा 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा चुनाव में जिस अधिकारी की शिकायत कर देती थी उसका ट्रांसफर हो जाता था। भाजपा की सरकार के दौरान चुनाव में विपक्ष शिकायत करता रहा लेकिन अधिकारियों को नहीं हटाया गया। इस सबके लिखित दस्तावेज हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें नोटिस दिया था। हमने नोटिस के समय के अन्दर अपने कार्यकर्ताओं से सहयोग लेकर कम समय में 18 हजार एफिडेविट बनवाए। 18 हजार एफिडेविट देने के बाद अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो चुनाव आयोग पर कौन भरोसा करेगा। समाजवादी पार्टी ने जो एफिडेविट दिए है, हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, तथा सरकार को भी निर्देशित करेगा कि उन पर कार्रवाई करें।