
बनेगी बायोमेट्रिक प्रोफाइल और निगेटिव लिस्ट, योगी सरकार ने तैयार किया फूल प्रूफ प्लान
उत्तर प्रदेश में घुसपैठियों की बायोमेट्रिक प्रोफाइल के साथ एक निगेटिव हिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी। इस कवायद के लिए योगी सरकार घुसपैठियों की पहचान को हाईटेक मार्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। डिजिटली निगेटिव लिस्ट को देश भर में साझा कर दिया जाएगा ताकि दोबारा प्रदेश और देश की सीमा में घुसपैठ न हो सके। यानी घुसपैठियों की हर साजिश नाकाम करने के साथ उन्हें खदेड़ने का फूल प्रूफ प्लान तैयार है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना पूरे देश के लिए मॉडल के रूप में उभरकर सामने आएगी। योजना के तहत राज्य सरकार ने डिटेंशन सेंटर में रखे गए घुसपैठियों की विस्तृत बायोमेट्रिक प्रोफाइल तैयार करने का निर्णय लिया है। साथ ही इन सभी नामों को निगेटिव लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। इन लिस्ट को देशभर में शेयर किया जाएगा ताकि दोबारा घुसपैठी प्रदेश ही नहीं देश की सीमा में घुस न सकें।



