
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हों बड़े गो आश्रय स्थल, PPP मॉडल प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा विकास
पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़े गो आश्रय स्थलों में उपलब्ध भूमि को गो पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने को लेकर तेजी से कवायद किए जाने का निर्देश दिया है। प्रदेश में ऐसी जमीनों पर पीपीपी मोड पर यह प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। मंत्री ने यह भी हिदायत दी कि गो आश्रय स्थलों में जो भी सुविधाएं अनुमन्य हैं वह पूरे रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
पशुधन मंत्री के मुताबिक, गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर निरन्तर कार्य किया जाए और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा है कि भूसा व साइलेज टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार सम्पन्न कराई जाए और जहां से भी टेंडर की दरों में भिन्नता की शिकायत प्राप्त हो, वहां जांच कर आवश्यक कवायद की जाए। गो आश्रय स्थलों को भरण पोषण मद में एक माह की अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराई जाए।



