
बहराइच में नकली देसी घी का जखीरा बरामद, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दरगाह क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग के दस्ते ने नकली देशी घी का जखीरा बरामद किया है। टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर छापा मारा है।
इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली घी बरामद किया गया है। देर रात तक चली इस कार्रवाई में 100 मि.ली., 200 मि.ली., 500 मि.ली., 01 लीटर और 15 लीटर की पैकेजिंग में घी संग्रहित किया गया था।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद वर्मा ने सोमवार को बताया कि बृजवासी ब्रांड का मिलावटी घी राजकोट, गुजरात से बहराइच जिले में लाया गया था। छापेमारी के दौरान विभिन्न बैच नंबरों के कुल पांच नमूनों को संग्रहित कर 7666 लीटर घी को सीज़ किया गया, जिसकी कुल कीमत 53 लाख 66 हजार 368 रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की प्रक्रिया देर रात एक बजे तक चली। इस दौरान सीज़ किए गए नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जाएगा, और यह जांच फास्ट ट्रैक प्रक्रिया से की जाएगी। जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होने की संभावना है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, उसके परिणाम के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



