
दिवाली हॉलिडे खत्म होते ही शेयर बाजारों में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी, ट्रेड डील के करीब आये भारत-अमेरिका…हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबई। अमेरिका के साथ व्यापार समझौता जल्द होने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड-तोड़ तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 85,000 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक पहली बार 26 हजार अंक के पार पहुंच गया।
सेंसेक्स 727.81 अंक उछलकर 85,154.15 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 752.53 अंक (0.89 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 85,178.87 अंक पर था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 188.60 अंक की तेजी के साथ 26,057.20 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 218.75 अंक यानी 0.85 फीसदी ऊपर 26,087.35 अंक पर था।
मीडिया में बुधवार को खबर आयी थी कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार समझौता जल्द होने वाला है और भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाया गया आयात शुल्क 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत के आसपास होने की उम्मीद है। इस खबर का असर गुरुवार को शुरू से ही बाजार पर दिखा।
आईटी, एफएमसीजी, बैंकिंग और धातु सेक्टरों में सबसे अधिक तेजी रही। अन्य सेक्टरों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। फिलहाल सेंसेक्स की बढ़त में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी का योगदान सबसे अधिक था।