साइंस & टेक्नोलॉजी

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत

ऐपल फार आउट इवेंट में कंपनी ने अपनी नई iPhone 14 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के अंतर्गत आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो के अलावा आईफोन 14 प्लस के साथ-साथ कंपनी की नई वॉच Apple Watch और नए बड्स को उतारा गया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Apple Far Out Event की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और कंपनी के इवेंट पेज पर की जाएगी। पिछले कई सालों से ऐपल 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को आईफोन मॉडल्स में देती आई है लेकिन आईफोन 14 सीरीज के साथ कंपनी 12 मेगापिक्सल का साथ छोड़ सकती है। ग्राहकों को नई सीरीज में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है।

एप्पल आईफोन 14 प्लस की भारत में कीमत 89,900 रुपये तय की गई है. आप भी अगर आईफोन 14 सीरीज के अंतर्गत उतारे गए इस मॉडल को खरीदना चाहते हैं। तो बता दें कि इस डिवाइस की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

भारतीय बाजार में एप्पल आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये तय की गई है। अगर आप भी इस मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस मॉडल की बिक्री ग्राहकों के लिए 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

एप्पल के इस आईफोन 14 प्रो मॉडल की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है। तो वहीं, iPhone 14 Pro Max Price की बात करें तो इस मॉडल की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है।

एप्पल ने आईफोन 14 प्रो के साथ कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव किया है। इस मॉडल में ग्राहकों को 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। साथ में 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है।

ऐपल वॉच अल्ट्रा की भारत में कीमत 89,900 रुपये तय की गई है और ये वॉच आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि ऐपल वॉच सीरीज 4 के लिए वॉचओएस 9 12 सितंबर से मिलने लगेगा।

Apple iPhone 14 Pro फीचर्स
आईफोन 14 प्रो पर्पल रंग में काफी स्टाइलिश लग रहा है। बता दें कि इस आईफोन मॉडल में कंपनी ने 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। इस डिवाइस को लेटेस्ट ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ उतारा गया है। इसमें 16 बिलियन ट्रांसिसटर्स लगे हैं और इसे 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है।

Apple iPhone 14 Plus Price
आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर से शुरू होती है। प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी, सेल डेट की बात करें तो प्लस मॉडल की बिक्री अगले महीने 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

Apple iPhone 14 Price
ऐपल आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है। प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी। सेल डेट की बात करें तो आईफोन 14 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

Apple iPhone 14 में है सैटेलाइट कनेक्टिविटी
एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा दी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही इस फीचर को सपोर्ट करते है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है। कि क्या ये फीचर भारत में भी काम करेंगे या फिर इस फीचर के लिए ऐपल को परमिशन लेनी होगी।

Apple iPhone 14 में नहीं है सिम कार्ड ट्रे
ई-सिम को प्रमोट करने के लिए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस से सिम ट्रे की छुट्टी कर दी गई है। लेकिन अगर आप भारतीय ग्राहक हैं तो घबराइए मत ऐसा सिर्फ यूएस मॉडल्स के साथ हुआ है।

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus कैमरा डीटेल्स
हर बार की तरह इस बार भी आपको आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर ही देखने को मिलेंगे। लेकिन कंपनी का कहना है कि 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के लिए बड़े सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। वहीं, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इंप्रूव्ड किया गया है। साथ ही कंपनी इंप्रूव्ड लो-लाइट परफॉर्मेंस का भी वादा कर रही है।

फ्रंट कैमरा ऑटोफोकस फीचर ऑफर करेगा। बता दें कि कंपनी ने आईफोन 14 की वीडियो क्वालिटी को इंप्रूव किया है। और वीडियो को पहले की तुलना में ज्यादा स्टेबल रखने के लिए नए एक्शन मोड को भी जोड़ा गया है।

Apple iPhone 14 Plus फीचर्स
ऐपल ने अपनी नई आईफोन 14 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज के अंतर्गत लॉन्च हुए आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है। लेकिन इस बार भी नॉच से पीछा नहीं छूटा है। इस बार भी कंपनी ने पुराने जमाने का नॉच ही इस्तेमाल किया है। लेकिन इस बार कंपनी ने अपनी नई सीरीज में 5 कोर जीपीयू का इस्तेमाल किया है।

Apple AirPods Pro 2 Price
नए एप्पल एयरपोड्स प्रो 2 की कीमत कंपनी ने 249 डॉलर तय की है। बता दें कि इन एप्पल ईयरबड्स को 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और 23 सितंबर से बिक्री शुरू होगी।

Apple AirPods Pro 2 फीचर्स
टिम कुक का कहना है कि दुनियाभर में सबसे पॉपुलर हेडफोन्स और हमारे पॉपुलर मॉडल में से एक हैं एयरपोड्स. बता दें कि एप्पल एयरपोड्स प्रो 2 को नए एच2 चिपसेट, कस्टम एम्पलीफायर के साथ लाया गया है। बता दें कि कंपनी के ये नए बड्स Spatial Audio भी सपोर्ट करते है। इसी के साथ ग्राहकों को ईयरबड्स में एडवांस्ड लेवल का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर मिलेगा।

Apple Watch Ultra Price
इस लेटेस्ट और प्रीमियम ऐपल स्मार्टवॉच के कीमत की बात करें तो कंपनी ने ऐपल वॉच अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 799 डॉलर तय की है। उपलब्धता की बात करें तो इस वॉच की बिक्री 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

पानी के अंदर भी दौड़ेगी Apple Watch Ultra
ऐपल वॉच नई डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस (L1 और L5) पर काम करती है जिसे लेकर ऐपल का दावा है कि ये सबसे ज्यादा सही जीपीएस ऑफर करती है। अगर किसी भी यूजर को किसी भी तरह की हेल्प की जरूरत हो तो ये वॉच लाउड सिग्नल देने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि आप इस वॉच को डीप डाइविंग सेशन जैसे कि scuba diving करते वक्त भी अपने साथ ले जा सकते है।

Apple Watch Ultra फीचर्स
ऐपल वॉच अल्ट्रा को स्पेशल केस के साथ उतारा गया है। बड़ी डिस्प्ले के साथ 49mm केस दिया गया है। इसके अलावा अलग से एक एक्शन बटन भी मिलेगा। वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए दो स्पीकर्स दिए गए है।

इस वॉच का हर वेरिएंट सेल्युलर सपोर्ट करता है। बैटरी की बात करें तो इस वॉच के साथ ग्राहकों को 36 घंटे का बैकअप मिलेगा। ये वॉच 6 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।

Apple Watch में हाई टेक फीचर्स
नई ऐपल वॉच इतनी ज्यादा हाई टेक है कि इसमें मौजूद नए सेंसर की मदद से यूजर्स डाइविंग के दौरान पानी का तापमान व पानी की गहराई आदि को चेक कर सकते है। इसी अलावा पानी में स्मार्टवॉच को बटन की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है।

साथ ही इस डिवाइस में जीपीएस की मदद से लोकेशन सेव होती रहेगी और सबसे खास बात तो यह है। कि इसे ट्रैक किया जा सकेगा और ये फीचर सुरक्षा के मद्देनजर दिया गया है।

Apple Watch SE 2022 Price और फीचर्स
बता दें कि नई ऐपल वॉच एसई 2022 वर्जन को नए कलर्स और रीडिजाइन बैककेस के साथ उतारा गया है। इस लेटेस्ट वॉच में भी आपको 8 सीरीज वाले कुछ खास फीचर्स मिलेंगे जैसे कि क्रैश डिटेक्शन आदि।

इस वॉच को फास्ट एस8 चिपसेट के साथ लाया गया है। कीमत की बात करें तो जीपीएस वर्जन की कीमत 249 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 299 डॉलर तय की गई है। उपलब्धता की बात करें तो ऐपल वॉच एसई 2022 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी.

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

mahjong slot

spaceman slot

https://www.saymynail.com/

slot bet 200

slot garansi kekalahan 100

rtp slot

Slot bet 100

slot 10 ribu

slot starlight princess

https://moolchandkidneyhospital.com/

situs slot777

slot starlight princes

slot thailand resmi

slot starlight princess

slot starlight princess

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

slot thailand

slot kamboja

slot bet 200

slot777

slot88

ceriabet

ceriabet

ceriabet

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

klikwin88

slot starlight princess

ibcbet

sbobet

roulette

baccarat online

sicbo