
अमेरिका की ताकत बेमिसाल, इसके बिना पूरी दुनिया अधूरी…’, पीएम मोदी के चीन दौरे पर ट्रंप का तंज, टैरिफ पर दिया बड़ा बयान
वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। मंगलवार (2 सितंबर) को उन्होंने कहा कि अमेरिका एक अत्यंत शक्तिशाली देश है और इसके बिना वैश्विक व्यवस्था अधूरी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के चीन दौरे के बाद ट्रंप ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने दावा किया कि भारत अपने उत्पादों को अमेरिकी बाजार में आसानी से भेज रहा था, लेकिन 100 प्रतिशत टैरिफ की वजह से अमेरिका भारत को कुछ भी निर्यात नहीं कर पा रहा था।
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ ज्यादा व्यापार नहीं कर रहे थे, लेकिन भारत ने हमारे बाजार में अपने सामान भेजकर खूब फायदा उठाया। हम उनसे कोई टैरिफ नहीं वसूल रहे थे, जो एक गलती थी। भारत ने अपने उत्पादों को अमेरिका में बेरोकटोक भेजा, लेकिन हम उनके बाजार में कुछ नहीं भेज पाए, क्योंकि वे हमसे 100 प्रतिशत टैरिफ वसूल रहे थे।
अमेरिका के बिना दुनिया का क्या होगा? – ट्रंप
ट्रंप ने जोर देकर कहा, “अमेरिका के बिना दुनिया का कोई वजूद नहीं होगा। अमेरिका एक विशाल और शक्तिशाली देश है। मैंने अपने शुरुआती वर्षों में इसे और मजबूत किया है। मैंने व्यापार की ताकत से कई वैश्विक युद्धों को रोका है, और इसमें टैरिफ ने अहम भूमिका निभाई है।” उन्होंने भारत सहित कई देशों पर लगाए गए टैरिफ को उचित ठहराते हुए कहा कि यह कदम अमेरिकी नौकरियों और अर्थव्यवस्था को संरक्षित करने के लिए जरूरी है।
टैरिफ पर क्यों हो रहा है विवाद?
अमेरिका ने पहले भारत के सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में और 25 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 50 प्रतिशत कर दिया गया। ट्रंप ने भारत से रूस से तेल खरीदना बंद करने की मांग की थी, लेकिन भारत ने अपने रूस के साथ व्यापारिक संबंधों में कोई बदलाव नहीं किया। इसी के चलते ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ थोप दिया।