
लखनऊ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य आयोजन , बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा भी रथ पर सवार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु बड़े ही उत्साह और भक्तिभाव के साथ शामिल हुये। यह वार्षिक उत्सव शहर के कई हिस्सों, विशेष रूप से पश्चिमी लखनऊ और चौक क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा की मूर्तियों को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक सजावट से सुसज्जित रथों पर विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया।
राजाजीपुरम में रथ यात्रा संयोजक करुण कृष्ण दास (करुणेश) ने बताया कि यह यात्रा हर साल की तरह इस बार भी राजाजी पुरम के सेक्टर 12 स्थित अमर बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क से प्रारंभ हुई है। यह यात्रा बाबा की बगिया, सपना कॉलोनी, मिनी स्टेडियम, रूपम टेलर चौराहा, राजू श्रीवास्तव चौराहा, ई ब्लॉक मार्केट, टैक्सी स्टैंड, शहीद भगत सिंह चौराहा, श्री घंटेश्वर शनिदेव मंदिर होते हुए पुनः प्रारंभ स्थल पर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा से पूर्व भगवान को 221 प्रकार के व्यंजनों का राजभोग लगाया गया, जिसमें 108 प्रकार के भोजन व 56 प्रकार की मिठाइयां व 56 प्रकार की नमकीन भोग शामिल रहे। भोग की खास बात यह रही कि 108 प्रकार व्यंजन समाज के सभी वर्गों के भक्तों द्वारा उनके घरों पर ही निर्मित किया गया।
वहीं भक्तों के बनाये विशेष वस्त्र और आभूषणों को भगवान को धारण कराये गए। भोग के बाद विद्यार्थियों द्वारा मधुर भजन कीर्तन का गायन किया गया। भगवान की आरती कर भगवान की रथ यात्रा शुरू हुई है। संयोजक करुण कृष्ण दास (करुणेश) ने यह भी बताया कि 4 किलोमीटर की यात्रा लगभग 4 घंटे में संपन्न होगी।
इसके अलावा कपूरथला स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर और चौक के प्रसिद्ध बड़ी काली जी मंदिर से भी रथ यात्रा का शुभारंभ विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन के साथ हुआ। रथ यात्रा के दौरान भक्तों ने भजनों और कीर्तन के साथ भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों और पैदल गश्त के जरिये संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहे। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह भक्तों के लिए जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है।