
500 करीब किसानों की गई जान, अमित शाह बोले- अखिलेश के गुंडों ने युवाओं को अपराध की ओर धकेला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव-प्रचार लगातार जारी है। बीजेपी भी तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज झांसी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मऊरानीपुर में उन्होंने यूपी की पुरानी सरकारों पर जमकर तंज कसा सपा पर हमलावर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब अखिलेश यादव सत्ता में थे।
तब ड्राफ्ट और भुखमरी की वजह से करीब 200 किसान मारे गए थे। वहीं आत्महत्या के 300 से ज्यादा मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आई तो उसने पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए भारत-इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना की शुरुआत की।
अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार में जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है। तो अखिलेश के पेट में दर्द होता है। पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि एसपी के एक इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी में नकदी के ढेर बरामद हुए है। जब कि अखिलेश यादव ने छापेमारी को राजनीतिक से प्रेरित बता दिया।
अखिलेश यादव पर हमलावर अमित शाह ने कहा कि मान लिया जाए कि पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी राजनीतिक थी। फिर भी अखिलेश यादव को बताना चाहिए कइ उनका उस व्यापारी से क्या संबंध था।
When Akhilesh was in power, around 200 farmers died due to draught & starvation & over 300 cases of suicide were reported. When BJP came to power, it started India-Israel Bundelkhand water project to do away with problem of water scarcity: Union Home Minister Amit Shah in Jhansi pic.twitter.com/IANzwORNx7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2022
युवाओं को अपराध की ओर धकेला’
अमित शाह ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव के गुंडों ने बुंदेलखंड में कट्टा और गोलियां बनाकर युवाओं को अपराध की दिशा में ले जाने का काम किया। गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में गोली की जगह गोला बनाकर पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की।
सपा सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया। जब कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को बुंदेलखंड में भेजने का काम किया है। झांसी की जनता को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह बोले कि सपा के 5 साल के शासनकाल में उत्तर प्रदेश के ग़रीबों की ज़मीन पर अखिलेश यादव के गुडों ने कब्ज कर लिया।
‘योगी ने बुलडोजर चलाकर जमीन खाली करवाई’
बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह बोले कि योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर उसे खाली करवा दिया। राजनीतिक दलों के परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसे दल देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती सपा के साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर पहले जवाहर लाल नेहरू फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी का कब्जा है। अमित शाह ने झांसी की जनता से पूछा कि क्या ये लोग देश का भला कर सकते है।