भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 23 अक्टूबर को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ की जंग थी। भारत के लिए हार का मतलब था टूर्नामेंट से बाहर हो जाना़, लेकिन टीम इंडिया ने न केवल जीत हासिल की, बल्कि शानदार अंदाज में अपनी जीत का लोहा मंवाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बोर्ड पर विशाल स्कोर टांगा, फिर गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को चित कर दिया। आइए जानते हैं भारत की इस ऐतिहासिक जीत के पांच ठोस कारण-
1. ओपनिंग जोड़ी का विस्फोटक तूफान
भारत की जीत की नींव रखी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने। दोनों ने मिलकर 212 रनों की साझेदारी की, जो इस मैच की रीढ़ साबित हुई। प्रतिका ने 134 गेंदों पर 122 रन ठोके, जबकि स्मृति ने 95 गेंदों में 109 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर 23 चौके और 6 छक्के जड़े, जिससे न्यूजीलैंड की गेंदबाजी बिखर गई।
2. जेमिमा रोड्रिगेज का धमाकेदार कमबैक
इस विश्व कप में जेमिमा रोड्रिगेज का बल्ला खामोश था, लेकिन इस निर्णायक मुकाबले में उन्होंने तूफान खड़ा कर दिया। स्मृति के आउट होने के बाद नंबर-3 पर आईं जेमिमा ने 55 गेंदों में नाबाद 76 रन ठोके। उनकी पारी में 11 चौके शामिल थे, जिसने भारत को 300 के पार पहुंचाया।
3. सोफी डिवाइन का जल्दी पवेलियन लौटना
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन इस टूर्नामेंट में 266 रन (औसत 66.50) बना चुकी थीं। उन्हें रोकना भारत के लिए जरूरी था। यह काम रेणुका सिंह ने बखूबी किया। उन्होंने सोफी को महज 6 रन पर आउट कर न्यूजीलैंड की रीढ़ तोड़ दी।
4. गेंदबाजों का सामूहिक धमाल
भारत की गेंदबाजी यूनिट ने कमाल दिखाया। हर गेंदबाज ने विकेट चटकाया:
– रेणुका सिंह और क्रांति गौड़: 2-2 विकेट
– स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल: 1-1 विकेट
न्यूजीलैंड 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी।
5. DLS का भारत को साथ दिया
बारिश ने मैच में खलल डाला, लेकिन DLS मेथड ने भारत को फायदा पहुंचाया। भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट पर :340 रन: बनाए (36 चौके, 6 छक्के)। DLS के तहत न्यूजीलैंड को 44 ओवर में :325 रनों का लक्ष्य: मिला। भारत ने कम विकेट गंवाए, जिससे लक्ष्य और मुश्किल हो गया। न्यूजीलैंड 53 रन से हार गई।
क्या 2025 का विश्व कप जीतेगी टीम इंडिया?
भारत अब ट्रॉफी से सिर्फ दो कदम दूर है। लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बाकी है, लेकिन उसका परिणाम पोजीशन नहीं बदलेगा—भारत चौथे स्थान पर रहेगा। अब सेमीफाइनल और फाइनल में जीत चाहिए। बल्लेबाजी में गहराई, गेंदबाजी में विविधता, और दबाव में प्रदर्शन—सब कुछ भारत के पक्ष में है। अगर यही फॉर्म रही, तो 2025 का विश्व कप भारत का हो सकता है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।