
Jaipur: मनरेगा योजना के तहत संविदा पर भरे जाएंगे 2600 पद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम की ज़रूरत को देखते हुए ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 और लेखा सहायक के 400 रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरने की मंजूरी दी है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार देने में महत्वपूर्ण साबित हुई है। इसलिए सीएम ने ब्लॉक और ग्राम पंचायत लेवल पर जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2200 और अकाउंट असिस्टेंट के 400 वेकेंट पदों को संविदा के आधार पर भरने की मंजूरी दी है। इन कर्मचारियों को मानदेय महात्मा गांधी नरेगा के मद से ही दिया जाएगा। गहलोत की इस स्वीकृति से योजना में किए जाने वाले कामों में तेज़ी आएगी और रोजगार के अतिरिक्त मौके उपलब्ध होंगे।
पटवारी के अंशकालिक सहायक की कार्यावधि और पारिश्रमिक में बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने राजस्व पटवारी द्वारा खरीफ और रबी की फसल की गिरदावरी और अन्य कार्यों में सहायता रखे जाने वाले अंशकालिक सहायक (ग्राम प्रतिहारी) की अवधि को चार माह से बढ़ाकर छह माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इसके अतिरिक्त अंशकालिक सहायक को दिए जाने वाले पारिश्रमिक को भी दो हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह किया है। इस मंजूरी से ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी को अपने कार्य संपादन में मदद मिलेगी और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी काम आसानी से होंगे।