
2 रुपये से कम के इस शेयर का बड़ा धमाल, 10 हजार रुपये के बन गए 36 लाख
कम कीमत वाले एक ‘छोटे’ स्टॉक ने धमाकेदार रिटर्न दिया है। यह शेयर अवंती फीड्स लिमिटेड का है। अवंती फीड्स के शेयरों ने कुछ ही साल में इनवेस्टर्स को मालामाल कर दिया गया है। कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस इतना शानदार रहा है कि कुछ हजार रुपये लगाने वाले लोग लखपति बन गए हैं। अवंती फीड्स का शेयर एक समय 2 रुपये से कम का था और इसने लोगों को 36,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
10,000 रुपये के बन गए 36 लाख रुपये से ज्यादा
अवंती फीड्स के शेयर 11 फरवरी 2010 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.65 रुपये के स्तर पर थे। 11 फरवरी 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 596.55 रुपये के स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 12 साल में 36,150 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 11 फरवरी 2010 को कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होते तो और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज की तारीख में वह पैसा 36.15 लाख रुपये होता।
1 लाख रुपये लगाने वाले बन जाते करोड़पति
अगर किसी व्यक्ति ने 11 फरवरी 2010 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उसकी वैल्यू 3.6 करोड़ रुपये के करीब होती। अवंती फीड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 675 रुपये है। वहीं, शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 411.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 8,100 करोड़ रुपये है। अवंती फीड्स के शेयरों का ऑल-टाइम रिटर्न 112,320 फीसदी है। एक समय कंपनी के शेयर 53 पैसे पर भी थे।