लखनऊ विकास प्राधिकरण 24 मार्च से 2 अप्रैल तक एक पटल पर 1800 प्रधानमंत्री शहरी आवास की रजिस्ट्री कराएगा। प्राधिकरण ने विशेष कैंप के लिए आवंटियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। जिन्हें बिना दौड़भाग के उनकी संपत्ति की रजिस्ट्री मिलेगी।
प्राधिकरण ने शारदा नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री शहरी आवासों का आवंटन किया है। इनमें लगभग 1800 प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री नहीं हुई। इन आवासों में सबसे ज्यादा अकबर नगर के विस्थापित परिवार हैं। 235 आवंटियों ने भवन के सापेक्ष संपूर्ण भुगतान कर दिया है, लेकिन रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं किया। इसी तरह 218 आवंटियों ने अपार्टमेंट में फ्लैट की बुकिंग कराकर संपूर्ण भुगतान कर दिया और रजिस्ट्री नहीं कराई। इनमें पूरा भुगतान करने वाले आवंटियों की सूची बनने लगी है।
जिन्हें कॉल सेंटर और पत्र के माध्यम से जानकारी दी जाएगी और कैंप निर्धारित तिथि पर बुलाकर रजिस्ट्री कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन आवंटियों ने 80 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान किया है। उन्हें शेष धनराशि जमा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और कैंप में रजिस्ट्री की जाएगी। कैंप 24 मार्च से 2 अप्रैल तक प्राधिकरण भवन के बारादरी लाॅन में निबंधन विभाग के साथ लगेगा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।