
हरिद्वार कुंभ में मोटरसाइकिल सवार संत बने आकर्षण का केंद्र
जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़ा के साधु संत पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं, पेशवाई के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब पेशवाई में देखने को मिली। श्री पंच दशनाम जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़े की पेशवाई में कुछ ऐसे नजारे देखने को मिला, जिसने सभी को आकर्षित किया।
अखाड़े का संत मोटरसाइकिल पर सवार होकर काला चश्मा और तन पर भस्म रमाए पेशवाई में निकला। उसके साथ सेल्फी खिंचवाने वालों की भीड़ लग गई। हर कोई इस संत के पास जाकर एक सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखा।