सोना-चांदी दोनों हुए सस्ते, 43908 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड का भाव
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज यानी बुधवार को गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बावजूद सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब है। मंगलवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 21 रुपये कम होकर 47935 रुपये पर खुली, वहीं चांदी में 531 रुपये की गिरावट है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 47743 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 43908 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 35951 रुपये पर आ गया है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।



