
सेंसेक्स में 145 और निफ्टी में 10 अंकों की बढ़त, ICICI बैंक टॉप गेनर
आज भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 145 अंकों की बढ़त के साथ 60967 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 10.50 अंक ऊपर 18,125.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज यानी सोमवार को आईसीआई बैंक के शेयरों ने NSE पर 11.52 फीसद की छलांग लगाई। निफ्टी टॉप गेनर में एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टॉक रहे तो लूजर में बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयर रहे।
सुबह का हाल
आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 577.13 अंकों की उछाल के साथ 61,398.75 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,229 के स्तर के साथ कारोबार की शुरुआत की।
आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रीओपन में बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 2.74 % की तेजी के साथ 2699.00 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी टाप गेनर में ICICI Bank 6.26 फीसद की उछाल के साथ टॉपर था।
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 61000 के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी 40.35 अंकों की तेजी के साथ 18,155.25 के स्तर पर था। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, हिन्डाल्को, बजाज फिनसर्व जैसे स्टॉक हरे तो एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक जैसे स्टॉक लाल निशान पर थे।