सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री के यहां विधानमण्डल दल की बैठक संभावित
देहरादून— उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल अपने उरूज पर है। मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत आज दिल्ली से वापस लौट रहे हैं। संभावना है कि आज शाम को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी।
इसमें कोई बड़ा फैसला होने नहीं जा रहा है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अचानक दिल्ली जाने के बाद सोमवार को कुछ मंत्री और विधायक भी दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया। दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है। इसके बाद वो आज देहरादून लौट रहे हैं। सम्भवत: सायं वे विधानमण्डल की बैठक अपने आवास पर ही करेंगे।



