
लियोन ने पीएसजी, मोनाको ने स्ट्रासबर्ग को हराया
पेरिस – लियोन ने फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग (लीग वन) में तालिका में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को रविवार को यहां 1-0 से हराकर उलटफेर किया।
मैच का इकलौता गोल ब्रेडली बारकोला ने 56वें मिनट में किया। पीएसजी की यह लगातार दूसरी और चैम्पियनशिप में कुल पांचवीं हार है। इससे अन्य टीमों को खिताबी मुकाबले में अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका मिल गया।
इस हार के बाद पीएसजी की टीम दूसरे स्थान पर काबिज लेंस और मार्सीले से छह अंक आगे है और अभी नौ दौर के मैच बचे हुए है। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में मोनाको ने स्ट्रासबर्ग को 4-3 से हराया। टीम इस जीत के बाद तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी।